करनाल की बेटी शीतल नासा में फहराएगी परचम, बटोरेगी नासा के विज्ञानिको से ज्ञान, यूटूब पर ऑनलाइन परीक्षा देकर हुई सलेक्ट रात को भरेगी उड़ान 5 अगस्त तक नासा के विज्ञानिको की महमान !
आज करनाल की बेटी शीतल नासा जाने के लिए तैयार है उसके स्कूल प्रशासन द्वारा आज स्कूल परिसर में फेयर वेल पार्टी दी गई जिस में शीतल को नासा जाने के लिए शुभ कामनाये दी गई स्कूली बच्चो द्वारा शीतल को बुके देकर स्वागत किया गया !
स्वागत कार्यक्रम में करनाल पार्षद व् स्कूल प्रिंसिपल ने शीतल को नासा जाने से पहले शुभ कामनाये दी वही स्कूल प्रशाशन द्वारा भी उसका स्वागत किया गया !
गौरतलब है की करनाल की बेटी कल्पना चावला के स्कूल से नासा जा रही है शीतल अकेली नासा जाने वाली लड़की है शीतल ने नासा द्वारा ली गई ऑनलाइन परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लिए थे और उसका चयन हुआ शीतल भी कल्पना चावला की तरह देश व् करनाल का नाम रोशन करना चाहती है जो नासा जाकर भारत की संस्कृति को बढाएगी और अपने ज्ञान बढ़ाने के साथ नासा में अंतरिक्ष ज्ञान को अर्जित करेगी साथ में और भी कई कार्यक्रम होंगे जिस में शीतल भाग लेगी और नासा के वैज्ञानिको की देख रेख में अंतरिक्ष के बारे में ज्ञान लेगी !
शीतल ने बताया की उसको नासा के लिए चयन होने पर बहुत ख़ुशी है अपने देश शहर का नाम रोशन करना चाहती हु और कल्पना की कल्पनाओ को पूरा करना चाहती हु !
प्रिंसिपल राजन लाम्बा- ने बताया की इस स्कूल में कल्पना चवला ने भी पढ़ाई की थी उनके बाद इस स्कूल के बच्चे नासा जाते हैं पहले नासा की तरफ से स्कुल सलेक्ट किये जात थे जिनके अच्छे छात्र नासा जाते थे लेकिन अब जो नासा की तरफ से हर कोई ऑनलाइन फार्म भर सका है और उसके बाद यूटूबी पर लाइव परीक्षा ली जाती है जिसमे पास होने वाले बच्चे नासा के विज्ञानिको के मेहमान होते है और वहा उन्हें विज्ञानिक सभी चीजे समझाते और बताते है !