लायंस क्लब करनाल शाखा के काफी सदस्य परिवार सहित पहुँचे वृन्दावन ,जहाँ वृन्दावन के मंदिरों में माथा टेक सभी की सुख शांति की कामना की वही जरुरत मंद लोगों में जूते भी वितरित किये ! गौरतलब है कि गर्मी काफी है और कई ऐसे जरूरतमंद लोग है जिनके पास जूते चपल नही होती ऐसे लोगों में जूते वितरित कर एक अच्छा संदेश लायंस क्लब ने दिया !
वही मंदिरों के बाहर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर भी लोगों को एक संदेश दिया कि तीर्थ स्थानों को साफ सुथरा रखें गंदगी न फैलने दे !
लायंस क्लब के सदस्यों में प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर नरेंद्र अरोड़ा ,प्रेजिडेंट विनीत भाटिया ,प्रोजेक्ट चेयरमैन रमेश मिड्डा ,सेक्रेटरी विनोद खेत्रपाल ,ट्रीजरार राजीव मेहता ,एक्स प्रेजिडेंट अनिल गांधी ,वरिन्दर चोपड़ा ,एच के चावला ,अशोक आनंद ,आर एल शर्मा ,सुभाष सुनेजा,रविन्द्र सरदाना , एक्स प्रेजिडेंट महिंदर बत्रा ,मंजीत ,मनोज सचदेवा, आशु डडवाल ,आशु मित्तल एक्स प्रेजिडेंट आदि मौजूद रहे !