डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस करनाल में “वन महोत्सव” कार्यक्रम मनाया गया lइस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमीता अरोड़ा तथा चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री उमेश चानना जी व दिलबाग कादयान समर्पण टीम करनाल द्वारा किया गयाl
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गएl इस कार्यक्रम में स्कूल में पर्यावरण संबंधी चित्रकला, नारे ,भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई और विद्यालय की शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने प्रधानाचार्य जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव पर प्रकाश डाला और बच्चों को पर्यावरण का संदेश दियाl विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में यह कार्यक्रम पिछले 1 सप्ताह से चल रहा है जिसमें हर बच्चे ने भिन्न-भिन्न किस्मों के पौधे रोपे तथा उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल अपनी स्थापना के आरंभ से ही पर्यावरण जागरूकता से संबंधित गतिविधियों और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदार रहा है l
उन्होंने कहा कि पlरिस्थिति स्तर पर स्तर पर धरती मां जिस गंभीर संकट से जूझ रही है उसे कम करने के लिए हो रहे प्रयासों में हर बच्चे को कम से कम एक पौधा लगाकर योगदान देना चाहिए जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहेंl