September 13, 2024

Live – देखें – करनाल की बेटी रोजी हंजारा को मिला मिसेज इंडिया ग्रेसफुल का अवार्ड ,देखें Live – Share Video

करनाल शहर की डीसी कालोनी निवासी रोजी हंजारा ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित दिवा मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में करनाल का नाम रोशन किया है ! प्रतियोगिता में रोजी को मिसेज इंडिया ग्रेसफुल का अवार्ड मिला है ! उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग की वजह से वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है !

रोजी हंजारा पहले भी कई सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी है ! उन्होंने 2016 में मिसेज करनाल ब्यूटीफुल कैटवॉक का अवार्ड जीता था ! 2018 में मिसेज हरियाणा और मिसेज फैशन आइकॉन का खिताब जीता ! 2019 में मिसेज इंडिया यूनिवर्सल हरियाणा और अब यह अवार्ड जीता है ! रोजी का कहना है कि उनके पति जसमीत सिंह और परिवार के सहयोग से उनका मनोबल लगातार बढ़ता रहता है ! इसी वजह से वह अपनी राह पर आगे बढ़ रही है, परिवार के सहयोग से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.