डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में अध्यापकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डीएवी संस्था के कैथल जॉन की क्लस्टर हेड श्रीमती पूनम के नेतृत्व में विभिन्न डी.ए.वी स्कूलों के 300 अध्यापकों ने भाग लिया तथा सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने भी शिरकत की ।
मेजबान स्कूल प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह ने सभी स्कूल प्रिंसिपल्स का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डी.ए.वी गान से किया गया । यह कार्यशाला कक्षा तीसरी से दसवीं तक के अध्यापकों के लिए आयोजित की गई l
जिसमें सभी विषयों जैसे हिंदी,अंग्रेजी विज्ञान और सामाजिक विज्ञान आदि सभी विषयों के लिए अलग अलग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य सूचना तकनीकी के सहयोग से पाठ्यक्रम को सरल और रुचिकर किस प्रकार बनाया जाए l
इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन शिक्षकों की कार्य क्षमता को विकसित करने के लिए किया जाता है इस कार्यशाला में अनेक गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल और वीडियो के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार बच्चे खेल ही खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैंl
इसके अलावा पाठ्यक्रम में हुए बदलाव से शिक्षकों को अवगत कराया गया तथा किस प्रकार से अपने पाठ्य योजना को रुचिकर बनाया जाए इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया l