पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिषा निर्देषों अनुसार जिला पुलिस करनाल की यातायात टीम द्वारा रोड़ सेफटी के संबंध में एक जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। जिसके तहत ए.एस.आई. अषोक कुमार व सहायक प्रादेषीक परिवहन प्राधीकर्ण जिला करनाल द्वारा महेन्द्रा आटो मोबाईल जी.टी. रोड़ करनाल में जाकर वहां पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस के इस कार्यक्रम को आयोजित करने में श्री विपिन शर्मा वर्कषाप मैनेजर महेन्द्रा आटो मोबाईल द्वारा सहयोग किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचकर ए.एस.आई. अषोक कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंनें कहा कि सर्वप्रथम दो पहीया वाहन चलाते समय हैलमेंट का प्रयोग करें, उन्होंनें बताया कि आज लगभग हर गाड़ी में कंपनी की ओर से एयर बैग प्रावाईड करवाए जा रहे हैं, लेकिन ये दूर्घटना के समय ये एयर बैग तभी खुलेगें जब आप गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करेगें।
उन्होंनें वहां पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि ओवर स्पीड पर वाहन न चलाए, हाईवे पर अपनी लाईन में चलें और आज की सबसे बड़ी समस्या अपने वाहन को सही स्थान पर पार्क करें व वाहन को सड़क किनारे पार्क करने पर पार्किंग लाईट का प्रयोग अवष्य करें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अषोक कुमार ने बताया कि एस.पी. करनाल के आदेषों से इस अभियान की शुरूआत की गई है और लोगों को यातायात नियमों और सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक बानाने के लिए भविष्य में भी यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।