नगर निगम के डीएमसी धीरज कुमार व वार्ड 15 के पार्षद युद्धवीर सैनी उर्फ मीतू सैनी संदीप लाठर सहित दर्जनों लोगों द्वारा वार्ड 15 में सफाई अभियान चलाया गया
डीएमसी धीरज कुमार नगर निगम की तरफ से पहले ही कई दिनों से पॉलीथिन मुक्त शहर स्मार्ट सिटी बनाने में ततपर है ताकि शहर स्वच्छ रहे और पॉलीथिन का प्रयोग जनता दुकानदार सभी बन्द करे साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से पॉलीथिन मुक्त शहर किया जा रहा है जिसको लेकर अधिकारी व कर्मचारी पॉलीथिन की दुकानों रेहड़ी फड़ी वालो पर शिकंजा कस रहै है ताकि शहर की नालियों में लोग पोलिथिन न डाले और सफाई का ध्यान रखे।
घर के बाहर न फेंके हर रोज जो सफाई करने वाले आते है नगर निगम के वाहनों में कूड़ा कचरा अलग अलग करके डाले।
धीरज कुमार व पार्षद की टीम द्वारा आज युधिस्ठर द्वार ( जुंडला गेट ) के अंदर की नालियों को साफ किया पॉलीथिन बाहर निकले और लोगों को सन्देश दिया कि सफाई कर्मचारी खुद बने किसी का इंतजार न करे अपनी सफाई आप करे जिस से शहर भी साफ होगा बीमारी भी दूर होगी !