करनाल, 13 जून : निर्जला एकादशी पर जेबीडी समाज कल्याण समिति द्वारा नीसिंग रोड पर स्थित राजघराने के गेट पर मीठे शीतल पानी की छबील लगाई गई। इस अवसर पर राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। छबील का उद्घाटन जेबी डी समाज कल्याण समिति के प्रधान भारत भूषण कपूर ने किया।
उन्होंने कहा कि गर्मी में शीतल पानी पिलाना पुण्य का काम हैं। उन्होंने बताया कि देश में शुरू से ही राहगीरों को ठंडा पानी पिलाना हमारी परंपरा का प्रचलन रहा हैं। पहले लोग प्याऊ लगाया करते थे। इससे पहले लोग कुआ खुदवाया करते थे। समय बदलता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी पर दान देने की भी परंपरा रही है। उन्होंने समाज के लोगों को समाजहित में कुछ करने की प्रेरणा दी।
जेबीडी समाज कल्याण समिति समाज ासेवा के क्षेत्र में अगृणीय संस्था रही है। संस्था ने शहर के लोगों को एम्बुलेंस दान में दी। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों की सहायता सहित कई प्रकल्प चला रही हैं। इस अवसर पर प्रधान भारत भूषण कपूर ने एक बेटी को प्रसाद देकर और ठंडा मीठा पानी पिलाकर छबील का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महिला समाजसेवी तथा प्रधान भारत भूषण कपूर की धर्म पत्नी श्रीमती किरण कपूर,नवीन दत्ता,विनोद डेमला,प्रदीप बरेजा,भानू वैद्य,प्रवीण अरोड़ा मौजूद थे। राज्य मार्ग पर लगाई गई छबील पर हजारों लोगों ने प्रसाद और ठंडे मीठे पानी का प्रसाद ग्रहण किया।