पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित वंडर किडस प्लेवे स्कूल में लगाए जा रहे समर कैंप में बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। बच्चों ने पार्क में पौधे लगाए और लोगों को पर्यावरण के बारे जागरूक किया। स्कूल निदेशक स्वतंत्र कुकरेजा ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सबको यह शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान अवश्य देेंगे।
अगर आज हमने अपने पर्यावरण को नहीं बचाया तो आने वाला समय बहुत ही गंभीर होगा। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिएं। पानी और उर्जा की बचत करनी चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की शपथ दिलवाई।
सभी बच्चों को स्कूल की ओर से एक-एक पौधा भी दिया गया और बच्चों से यह प्रण लिया गया कि वह इस पौधे को अपने घर अथवा पार्क में जाकर लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे।