Live – देखें – करनाल जिला प्रशासन स्टडी सेंटरों के प्रति नहीं सचेत ,सूरत कांड जैसी घटना का कर रहा है इन्तजार ,देखें Live – Share Video
21 बच्चों की मौत से पूरा देश है सदमे में , करनाल अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी सुस्त, करनाल में दर्जनों सेंटर बच्चों के जीवन से कर रहे खिलवाड़ , कई स्टडी सेंटरों के पास नहीं आग लगने के बाद उसे निपटने का कोई इंतजाम !
सूरत जैसी घटना के बाद पूरा देश सदमे में हैं और जो स्टडी सेंटर शहरों में चल रहे हैं ,उनकी प्रशासन को और से उचित तरीके से जांच की जा रही है ,अगर बात करें करनाल की करनाल में सैंकड़ो ऐसे सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिनमे हजारों बच्चे हर रोज पढाई के लिए आते हैं जो दूसरी व् तीसरी मंजिलो में चलाये जा रहे हैं, जिनमे से कुछ ऐसे स्टडी सेंटर है उनके पास कोई भी जिला पर्शासन से अग्निशमन विभाग से मंजूरी नहीं हैं और न ही कोई आग से निपटने के लिए साधन हैं !
राम कुमार अगनी शमन अधिकारी से जब इस मामले पर बात की गई तो उनका कहना था की इस मामले में वह पुरे शहर में चैकिंग अभियान चलाएंगे जो भी सेंटर कानून के तहत शर्ते पूरी नहीं कर रहे उनको नोटिस दिया जायेगा और जिन संस्थानों सैंटरो में अग्नि शमन यंत्र नहीं हैं और कोई परमिशन नहीं उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा !
वही स्टडी सेंटरों में पढाई करने आये बच्चों से जब बात की उनकी भी यही मांग थी की उनसे ज्यादा फीस ली जाती हैं परन्तु सेंटर में आग से निपटने के लिए कोई यंत्र नहीं होते की सरकार की लापरवाही हैं उनकी जान जोखिम में डाली जाती हैं इस की जांच होनी चाहिए ताकि सभी सेंटर इसकी पालना करे !