गांव में जश्न का माहौल ,परिजनों ने घर-घर जाकर मिठाई बांटी: न्यायिक सेवा के लिए हुई परीक्षा में करनाल के तरावड़ी हलके के गाँव पधाना के भानुप्रताप का चयन जज के पद पर हुआ। गांव में जश्न का माहौल है। परिजनों ने घर-घर जाकर मिठाई बांटी। भानू प्रताप के पिता राजकुमार चौहान पहले से ही दिल्ली सीबीआई कोर्ट में तथा चाचा सुशील कुमार इंदौर में जज के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
पिता से ली प्रेरणा: भानुप्रताप ने बताया कि पिताजी की कार्यशैली देखकर मन में ठान लिया था वह भी जज बनेगा। भानुप्रताप का कहना है कि पिता और चाचा जज हैं। बाकी परिवार खेती करता है।