इन्द्री के अनेजा सिटी हार्ट स्कूल की दंसवी कक्षा का छात्र हर्षित कांबोज करनाल जिले में प्रथम स्थान पर आया है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल के बच्चों व अध्यापकों में खुशी का माहौल है। हर्षित ने हरियाणा बोर्ड की दंसवी कक्षा की परीक्षा में 500 में से 486 अंक लेकर पूरे जिले में प्रथम स्थान पाया है।हर्षित इंद्री हलके के गांव फूसगढ़ का रहने वाला है | वहीं स्कूल की छात्रा गरिमा ने 500 में से 481 अंक लेकर जिले में पांचवा स्थान पाया है। इस अवसर पर आज स्कूल में स्कूल प्रशासन की ओर से सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर कई बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
जिला करनाल में प्रथम रहने वाले छात्र हर्षित कांबोज ने कहा कि उसकी इस उपलब्धि का सारा श्रेय स्कूल के अध्यापकों, प्रिंसीपल व मेरे अभिभावकों को जाता है जिनके अथक प्रयासों वे आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि मैंने आज तक कोई एकस्ट्रा क्लास नहीं ली केवल अपने अध्यापकों केे द्वारा स्कूल में पढ़ाये गये काम को ही घर में दोबारा से पढा है। मेरी इस सफलता में मेरे अभिभावकों का पूरा सहयोग मुझे मिला है। हर्षित ने बताया कि वो आगे चलकर एक अच्छा ड़ाक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहता है।
हर्षित के पिता वेदपाल ने भी अपने बेटे की उपलब्धि का श्रेय उसके अध्यापकों को दिया ओर कहा कि परिवार को ओर से हर्षित को आगे भी पढऩे के लिये पूरा सहयोग मिलता रहेगा। हर्षित के दादा सुरेश कांबोज ने स्कूल के अध्यापकों को इस सफलता के लिये बधाई देते हुये कहा कि सफल बनने के लिये अपने आप में एक जज्बा होना जरूरी है। उन्होंने हर्षित को ओर आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया ओर कहा कि परिवार का सहयोग उसे हमेशा मिलता रहेगा।
वहीं जिले में पांचवे नंबर पर रही गरिमा के पिता मनीष ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन को बधाई देते हुये कहा कि उनकी बेटी भविष्य में जो भी कैरियर चुनेगी उसमें वो पूरा सहयोग करेगें। स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
यह सब स्कूल के अध्यापकों व बच्चों की मेहनत का नतीजा है। इस सफलता में अभिभावकों का भी पूरा सहयोग मिला जिसके चलते यह मुकाम हासिल हो पाया है। उन्होंने जिले में प्रथम आने वाले हर्षित कांबोज , पांचवें नंबर में आने वाली गरिमा तथा अन्य सभी सफल रहने वाले बच्चों को बधाई देते हुये भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।