डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में मातृ दिवस का आयोजन किया गया । चुनाव के कारण समारोह को आज मनाया गया । यह कार्यक्रम कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों और उनके अध्यापकों द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने अध्यापकों के साथ मिलकर अभिभावकों का स्वागत तिलक लगाकर और दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।
नन्हे मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में बहुत सुंदर लग रहे थे । बच्चों ने मां विषय पर अनेक कविताएं सुनाई कार्यक्रम में अभिभावकों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया जैसे गोलगप्पे खाना ,गुब्बारे फुलाना आदि । अभिभावकों ने अपने मातृत्व से जुड़े किस्सों को दूसरे अभिभावकों के साथ सांझा किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोष पाल सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए अभिभावकों को बच्चों में नैतिक गुणों का समावेश करने की बात कही ।
उन्होंने कहा मातृ दिवस किसे विशेष दिनांक का मोहताज नहीं है हर दिन मातृ दिवस के रूप में मनाया जा सकता है। मां को शास्त्रों में देवताओं के समान माना गया है।