हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजों में पारस पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के सभी बच्चों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यार्थियों के अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। प्रिंसिपल मिथलेश चौधरी व निदेशक संतोष चौधरी ने उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और अध्यापकों की कुशल
कार्यशैली की प्रशंसा की।
उन्होंने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि कामर्स संकाय में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सलोनी ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साइंस संकाय में 90.4 प्रतिशत अंक लेकर सरिता दूसरे स्थान पर रही तथा मोहित कालिया ने आर्टस संकाय में 88.6 प्रतिशत लेकर मोहित कालिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कामर्स संकाय में सोनाली ने 82.6 प्रतिशत तथा प्रिंस ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
आर्टस संकाय में स्मृति ने 85.6, सुयश ने 84.8, शिवानी ने 83.4 तथा अनुराग ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। नॉन मेडिकल में निकिता ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा बाकी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल मिथलेश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत रंग लाई है।
स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर रमेश कुमार, राजेश, प्रवीण, सुशील, निशा, मीनाक्षी कांबोज, छवि भाटिया ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।