Live – देखें – हरियाणवी फ़िल्म छोरियां छोरो से कम नहीं के निदेशक सतीश कौशिक पहुँचे करनाल – S.S. International School में बच्चों को दिखाया गया प्रीमियर ,देखें Live – Share Video
हरियाणा में बेटियों के सपनों को मिलेगी हौंसलों की उड़ान : सतीश कौशिक ! करनाल महिलाओं को सशक्त बनाने और लैंगिंग समानता में एक कदम आगे बढ़ाने के विचार को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आगामी 17 मई को हरियाणवी फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती का प्रीमियर एसएस इंटरनेशनल स्कूल में दिखाया गया ! इस मौके पर फिल्म के निदेशक मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में बेटियों को उनके अधिकारों और उनके हौंसलों को आगे बढ़ाना है !उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक मार्मिक कहानी है जो हमारे समाज में लैंगिक समानता को दिखाएगी !
उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से हरियाणा में बेटियों के सपनों को हौंसलोंं की उड़ान देना है ! सतीश कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार आज हरियाणा में कई जगह बेटियों को केवल चुल्हे चोके और शादी ब्याह तक ही सीमित रखा जाता है उसी प्रथा को दूर करने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है !
स्कूल पहुंचने पर सतीश कौशिक का स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ व निदेशक संदीप कक्कड़ ने मोमेंटो देकर स्वागत किया ,वहीं सतीश कौशिक ने स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के साथ फिल्म देखने के उपरांत इस फिल्म के अनुभव सांझा किए ! इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से बेटियों को एक नया जज्बा मिलेगा जिससे वह अपने सपनों को नया मुकाम दे सकती हैं !
निदेशक संदीप कक्कड़ ने सतीश कौशिक द्वारा बनाई गई इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि अब बेटियां खेल व कला संस्कृति के अलावा फिल्मी पर्दे पर भी अपनी पहचान बना सकेंगी !
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता व जसबीर सिंह सहित अन्य स्टाफ के लोग भी मौजूद थे !