करनाल जी टी रोड पर स्तिथ अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मदर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया ! जिस के विषय में जानकारी देते हुए स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मानसी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं की मदर्स और ग्रैंड मदर्स को स्वयं छात्र एवं छात्राओं द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया !
कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान राजेश शर्मा ने आए हुए मुख्य अतिथि सुश्री सोनम कटारिया मिस हरियाणा ,स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती स्वीटी मदान को बुके देकर उनका विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया !
इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने मेरी प्यारी मम्मी आदि गानों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया और क्लास थर्ड एवं फोर्थ के बच्चों ने गाने के माध्यम से अपनी मां के प्रति अपने मनोभावों को प्रदर्शित कर किया उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मदर्स के लिए कुछ एक्टिविटी और गेम्स का आयोजन भी किया गया |
जिसमें लगभग सभी मदर्स ने भाग लेकर खूब इंजॉय किय ! गेम्स में विनर मदर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ! इस दौरान बच्चों एवं उनकी माताओं के द्वारा रैंप वॉक करना अत्यंत दर्शनीय दृश्य था ! कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान राजेश शर्मा ने” जिस मां ने फटी हुई साड़ी में पैबंद लगाकर जिंदगी गुजार दी|
मां ने पसीना बहाकर मेरी किस्मत सवार दी” मां को समर्पित इन पंक्तियों से वहां उपस्थित सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां प्रकृति के उन खूबसूरत रचनाओं में से एक है जिसके आगे स्वयं ईश्वर भी नतमस्तक हुए हैं फिर चाहे वह राम कृष्ण हो या फिर सिद्धिविनायक गणेश हो बेटा- बेटी कितने ही बुद्धिमान क्यों ना हो लेकिन मां के आगे उनके प्यारे बच्चे ही होते हैं उन्होंने कहा कि मां बच्चे का पहला गुरु है जो बच्चे को सही और गलत का ज्ञान कराती है !
माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है इसके लिए बच्चों की माताओं को भी चाहिए कि वह अपने बच्चे की क्लास टीचर से संपर्क स्थापित करके रखे तथा समय – समय पर अपना फीडबैक हमें जरूर दें !
उन्होंने विद्यालय पहुंचने पर सभी माताओं का धन्यवाद किया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , संपूर्ण कार्यक्रम में मंच का संचालन सुश्री शिवा शर्मा एवं शालिनी अनामिका के द्वारा किया गया , यह संपूर्ण कार्य कुलदीप कल्याण की देख रेख में संपन्न हुआ !