निर्मल कुटिया चौक स्थित जॉय लैप प्ले एवं प्री स्कूल में मदर्स डे समारोह धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंगारंग
प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। एकल एवं ग्रुप डांस के साथ-साथ कविताओं के माध्यम से मदर्स डे के इस खास दिन को मनाया गया।
अपने नन्हे बच्चों को नृत्य करते देख माएं भी अपने आप को रोक नहीं पाई और मधुर धुनों पर नाच कर इस मदर्स डे को ओर भी खास बना दिया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं ने अपने खुशी के पल सांझा किए। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ममता बंसल ने कहा कि मदर्स डे मां को विशेष सम्मान देने का दिन है।
एक मां का जीवन अपने बच्चो के चेहरों पर खुशी और उनकी सलामती के लिए दुआएं करने में बीतता है। मां ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। उन्होंने सभी अभिभावकों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी और बताया कि स्कूल कैंपस में 27 मई से 15 जून तक समर कैंप लगाया जाएगा, जिसमे गर्मियों की छुट्टियों को खुशनुमा बनाने के साथ-2 क्रिएटिव एक्टिविटीज सिखाई जाएंगी और साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि भारत माता के सम्मान के लिए मतदान अवश्य करें।