Live – देखें – Rana Academy Of Chemistry – CBSE 12 वीं कक्षा के आये नतीजों में करनाल की राणा अकेडमी से पढ़ने वाले 50 से ऊपर बच्चों ने किया टॉप ,देखें Live – Share Video
करनाल की प्रसिद्ध केमिस्ट्री गुरु की राणा अकाडेमी में बारवी कक्षा का परिणाम रहा शानदार। अकाडेमी ने इस बार पिछले अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बारवी कक्षा में पचास बच्चो के 95 प्रतिशत से अधिक मार्क्स केमिस्ट्री सब्जेक्ट में प्राप्त करके जिले में खूब धूम मचाई। अकाडेमी के इंचार्ज जोगिन्दर राणा ने बच्चो के इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चो को आज अकाडेमी पर बुलाकर सभी होनहार एवं मेरिट बच्चो को समृति चिन्ह ,एवं,एक लाख के नकद पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किया।
अकाडेमी के सुनैना, दीक्षा , भूमिका , आयुषी ,पालक, हरसिमर ,नितिका दिव्या मयंक, मोहित,ध्रुव,शंबीर , मिशिका अजय गौतम , राजीव, रक्षिता, रूपम, ईशानिक, एरिका , आर्यन , इंदु , राघव , आनंद , निशिता , राहुल संगवल , माणिक , कशिश , सृष्टि, गौरव , गगन , शिवम्, गगन, विपिन , इन सभी बच्चो के 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर राणा अकाडेमी एवं करनाल का नाम रोशन किया।सभी बच्चो के अभिभावकों ने भी इस अवसर पर जोगिन्दर राणा जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया की उनके अथक प्रयासों से आज बच्चे इस मुकाम हासिल किया।
जोगिन्दर राणा जी ने अपनी अकाडेमी के सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी इस प्रकार की उपलब्धिया आगे भी प्रपात कर करनाल शहर का नाम रोशन करते रहे।