सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया !
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के 157 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया । विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा । 27 विद्यार्थियों ने 90% प्रतिशत से अधिक अंक लिए और 102 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय का परीक्षा परिणाम निम्न प्रकार से रहा ।
मैडिकल
नाम: विनय
नाम: पथिक
नाम: कोमल
प्रतिशत: 95.6
प्रतिशत: 95.2
प्रतिशत: 94.6
नॉन-मैडिकल
नाम: राघव भल्ला
नाम: कार्तिकेय मान
नाम: धनंजय जुनेजा
प्रतिशत: 95.4
प्रतिशत: 92.2
प्रतिशत: 91.2
कॉमर्स
नाम:मुस्कान
नाम: सृष्टि गोयल
नाम: विशाल दुआ
प्रतिशत: 95.4
प्रतिशत: 95.4
प्रतिशत: 95.4
आर्ट्स
नाम: जयंती
नाम: आकांक्षा
नाम: उर्वशी
प्रतिशत: 95.8
प्रतिशत: 93.2
प्रतिशत: 90.4
विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने भी बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भावी जीवन में उन्हें इसी प्रकार बेहतर से बेहतर करने का आशीर्वाद दिया ।