सेंट कबीर पब्लिक स्कूल सेक्टर-8 के प्रांगण में कविता गायन का रचनात्मक कार्य करवाया गया। इस अवसर पर युवा कवि जयदीप तुली और अनिल सिंघानिया तथा राष्ट्र कवि दिनेश देवघरिया मुख्य अतिथि व न्याय मंडल सदस्य के रूप में तथा श्रीमती प्रीति (प्रधानाचार्य किंडर वल्र्ड स्कूल), श्रीमती गुरविंदर (प्रधानाचार्य संत निक्का सिंह स्कूल जरीफा) एम.पी. तुली (हेड एरीना एनीमेशन) अतिथि के रूप में पधारे।
यह प्रतियोगिता हाउसवाइज रही। कक्षा चौथी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर अंग्रेजी व हिंदी की कविताओं का गायन किया और इस कार्य में उन्होंने लय व ताल का सुंदर सामांजस्य स्थापित किया। उनके द्वारा गाई गई कविताओं में उनका मनोरंजन हुआ तथा साथ में उनके भाषा ज्ञान में भी वृद्धि हुई। उनकी कविताएं देशभक्ति, मां, राजनीति, कन्या जन्म/कन्या भूर्ण को समर्पित थी।
उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिती बिंद्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों और श्रोतागणों का धन्यवाद किया। युवा कवि जयदीप तुली और अनिल सिंघानिया ने और राष्ट्रकवि दिनेश देवघरिया ने भी अपनी कविताओं की मधुर पंक्तियों से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए स्कूल प्रबंधिका श्रीमती एन चावला ने बच्चों के उत्साह को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पीकॉक हाउस से मानवी प्रथम पर, ब्लू बर्ड हाउस से पलक बंसल तथा पायनियर हाउस से सोनाली द्वितीय स्थान पर रहे, तीसरा स्थान इगल हाउस से दिशा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति बिंद्रा, श्रीमती गौरीका, कर्नल पी एस बिंंद्रा व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।