December 23, 2024
25 April3.2

असंध: मैं साधारण परिवार से संबंध रखने वाला व्यक्ति हूं, किसी रजवाड़े से नहीं। खेती बाड़ी करने वाले आम किसान का बेटा हूं। यह भारतीय जनता पार्टी की ही संस्कृति है कि मामूली व्यक्ति को देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में भेजने
का अवसर देती है। अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा सोचना भी मुश्किल है। यह बात करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री संजय भाटिया ने असंध विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सालवन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। श्री भाटिया ने कहा कि मैं सांसद बनने के बाद आप लोगों के बीच रहकर ही जनता की सेवा करुंगा। मेरे दरवाजे आप लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे।

ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत-गांव में पहुंचने पर श्री भाटिया को ढोल-नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक लाया गया। एडवोकेट राणा श्रीओम ने पगड़ी पहनाकरा, सरपंच मित्रपाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व राजबीर आर्य ने तलवार भेंट कर भाटिया जी का स्वागत किया। इससे पहले श्री भाटिया ने प्राचीन देवी मंदिर व महाभारत कालीन
दशाश्वमेघ पर माथा टेका। भाटिया जी ने गांव की ओर से मिले इस स्नेह के लिए ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। अंत में संजय भाटिया ने उपस्थित जनसमूह को शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण हेतु भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

ये रहे मौजूद-
इस मौके पर मुख्य रुप से विधायक श्री बख्शीश सिंह विर्क, मंडल अध्यक्ष
राणा महिपाल आर्य, सुप्रिया रतन, जसमेर उंटला, रणधीर सिंह, सुरेंद्र
कालिया, एडवोकेट राणा श्रीओम, पूर्व पंच सुरेंद्र राणा, उदय चैहान,
ऋषिपाल, राणा, गंगू स्वामी, सुदेश ठाकुर, श्री भगत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.