पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेशों और दिशा निर्देषों अनुसार आई.टी.आई. प्रकरण के संबंध में आई.टी.आई. के छात्रों, शिक्षकों और पुलिस के बीच एक तालमेल कमेटी का गठन किया गया है। जो इस कमेटी का मुख्य उदेष्य आई.टी.आई. प्रकरण से उत्पन्न हुई समस्याओं को हल करने में सहायता करना व आगामी भविष्य में इस प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो व पुलिस प्रशाशन और आई.टी.आई. के मध्य आपसी तालमेल बना रहे।
इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा कि यदि कोई बाहरी इस मामले में हस्तक्षेप करेगा या कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आई.टी.आई. चैंक पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो छात्रों के लिए बसों को रूकवाने में उनकी सहायता करेगें। इसके अलावा भी जिला पुलिस द्वारा छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।