करनाल दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर – सात के प्रांगण में बैसाखी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने पंजाबी परिधानों में सज – धज कर कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए भाषण, कविताएं और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किऐ गए ।
नन्हे – मुन्ने बच्चे पंजाबी वेशभूषा में देखते ही बनते थे । उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत एवं अनेक पंजाबी गीतों पर नृत्य कर अपनी भावनाओं को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों ने जर्नल डायर द्वारा किए गए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर अत्यंत मार्मिक ढंग से कभी ना भुला पाने वाले उन पलों को एक बार फिर से शाब्दिक रूप से जीवंत किया और जलियांवाला बाग में शहीद हुए उन सभी निहत्थे भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सभी ने अपनी नम आंखों से इतिहास के पन्नों पर रचित अत्यंत दुखद एवं ऐतिहासिक घटना, जो सौ वर्ष पूर्व जलियांवाला बाग में घटित हुई थी , उसके लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना रॉय सिंह ने बैसाखी के त्योहार की सभी को शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने भी बैसाखी पर्व कार्यक्रम पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सौ वर्ष पूर्व जलियांवाला बाग में शहीद हुए भारतीयों को नमन किया और विद्यार्थियों को वैशाखी के बारे में अनेक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक जानकारियां दी ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थे ।