पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा शाम करीब 05ः00 बजे अपने कार्यालय की सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने सभी कर्मचारीयों की उपस्थिती, उनकी वर्दी व हर शाखा में सफाई को लेकर विषेषरूप से आदेष दिए। पुलिस कप्तान द्वारा आफिस कैंटीन और मित्रकक्ष का निरीक्षण विषेषरूप से किया गया। आफिस की सफाई को लेकर उन्होंने उप-पुलिस अधीक्षक करनाल श्री राजीव कुमार से कहा कि वे भी समय-समय पर पुरे कार्यालय की चैकिंग किया करें।
इसके साथ-साथ उन्होंने कार्यालय में सभी कर्मचारियों से उनके कार्य और उसे करने के ढ़ंग के बारे पुछताछ की। उन्होंने वहां पर सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य को पूरी लगन व सच्ची भावना से करने के लिए और निष्चित समय पर अपनी सीट पर पहुंचकर समय रहते अपना कार्य करने के लिए कहा।
उन्होंने कर्मचारीयों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्य जब मिषन बन जाए तो शोर्य और प्रतिभा की मिसाल बनते देर नही लगती, बस अगर जरूरत है तो जनून की। तो सभी अपने अंदर कार्य को करने का जनून पैदा करें और सच्चे हद्वय व सेवा भाव से अपनी जिम्मेवारीयों को समय रहते पूरा करें ।