December 26, 2024
51bef5d1-4dee-441a-8480-6efd387e2566

हरियाणा गर्वमैंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन कैम्प कार्यालय करनाल यूनियन का शिष्ट मण्डल राज्य प्रधान सत्यपाल वर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन चुनाव आयोग इन्द्रजीत सिंह को उनके सेक्टर-17 थरटीएट बिल्डिंग चण्डीगढ़ में मिला और सरकार की शिकायत की।

राज्य प्रधान सत्यपाल वर्मा व राज्य उप-प्रधान सरदार इन्द्रजीत ने प्रैस को बताया कि दिनांक 25.3.2019 को सांय 4 बजकर 50 मिनट पर यूनियन ने दो शिकायत पत्र मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग श्री इन्द्रजीत सिंह जी को दी गई। एक शिकायत थी कि जिला पानीपत, अम्बाला, यमुनानगर, रोहतक, हिसार की जल व मल स्कीम दिनांक 1 अप्रैल 2019 से नगर निगम में ना दी जाये राज्य चुनाव आयोग ने तुरन्त रोक लगाते हुए यूनियन को विश्वास दिलाया कि चुनाव अंचारसंहिता 30 मई 2019 तक कोई भी कर्मचारी निगम में नहीं भेजा जायेगा, दुसरी शिकायत राजेश कौशिक जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी की मण्डल पानीपत की यूनियन करके आई कि यह अधिकारी पांच वर्ष से अधिक समय से एक ही स्टेशन पर जता है और गलत काम करता है जनता को सरकार के द्वारा दी गई सुविधा को ना देने में नाकाम है इसका पानीपत से बदला जाये।

यूनियन इसके बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा के मुख्य अभियन्ता आशीम खन्ना को मिली अधिकारी ने यूनियन को विश्वास दिलाया कि चुनाव तक होल्ड आर्डर कर दिये किसी कर्मचारी को तथा जल व मल स्कीम को नगर निगम में नहीं भेजा जायेगा यूनियन डेपूटैशन में जिला प्रधान सतीश शर्मा, ओमप्रकाश ठीकरी, मोनू कुमार माटावली तथा जिला चेयरमैन रणबीर सिंह व मोरनी के प्रधान दीपराम शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.