December 26, 2024
doon-international-school-14

कैथल रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में शहीदी दिवस के मौके पर पुष्प अर्पित कर शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु को याद किया गया।दून इंटरनेशनल स्कूल में मौजूद छात्रों व शिक्षक स्टाफ द्वारा देश के लिए शहीद भगत सिंह द्वारा किये गए आजादी के प्रयासों की चर्चा की गई।इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या जतिंदर कौर ने कहा कि भारत की आजादी में शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की देशभक्ति का जज्बा आज भी युवाओं में प्रेरणा का स्त्रोत है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।इसके बाद दून ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक निदेशक कुल्जिन्दर मोहन सिंह बाठ ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में आ रहा है।

अधिक धन कमाने की लालसा उन्हें उनके लक्ष्य से भटका रही है।ऐसे में स्कूल संस्थानों का ये कर्तव्य बनता है कि युवाओं को भारत के शहीदों की कुर्बानी की जानकारी दी जाए ताकि आजादी की असल महत्वता के बारे में उन्हें जानकारी हो और वो शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे शहीदों की शहादत को अपना लक्ष्य मानकर देश की सेवा में कार्य कर सके।उन्होंने कहा कि आज प्रतिज्ञा लेने का समय है कि हम अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से करके देश के शहीदों को असली श्रधांजलि दें।

इस मौके पर कई स्कूली छात्रों ने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे गीत गाकर सभी को देशभक्ति के जोश से भर दिया।अंत मे सभी शिक्षको व छात्रों ने राष्ट्रीय गीत  के साथ कार्यक्रम मे समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.