गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर भव्य व शानदार ढंग से आयोजित होगा कार्यक्रम, गुरू जी के जीवन दर्शन पर आधारित विषय पर होगा सेमीनार का आयोजन, मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी होंगे मुख्यातिथि- महानिदेशक समीर पाल सरो।
समारोह स्थल का महानिदेशक ने किया निरीक्षण, जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
करनाल 22 मार्च, गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व वर्ष पर 25 मार्च को प्रात: 11 बजे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में सेमीनार आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस सेमीनार में विश्व प्रसिद्घ वक्ताओं द्वारा गुरु गं्रथ साहिब की शिक्षाओं का प्रवचन किया जाएगा। यह जानकारी सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त दी।
इस मौके पर महानिदेशक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुनानक देव जी के जीवन दर्शन पर आधारित सेमीनार के सफल आयोजन के लिए अपने-अपने विभाग से सम्बंधी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन हरपाल सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह, पंजाबी अकादमी के निदेशक स. गुरविन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।