बाबा राम दास विद्यापीठ कुलवेहड़ी(करनाल) के प्रांगण में ग्रेजुएशन सेरेमनी बडी धूम-धाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के माता-पिता का तिलक लगाकर स्वागत से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार बजाज(पूर्व प्रधानाचार्य राम जस स्कूल दिल्ली) ने शिरकत की इन्होने इंग्लैंड में भी माता-पिता के लिए एजुकेशनल इवैल्यूएशन तकनीक विकसित की।
उन्होंने शिक्षकों और माता पिता को बताया कि बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ समय दें और समय-समय पर उनकी समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें। बच्चे ही हमारी वास्तविक सम्पति हैं ये कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं इन्हे अध्यापक और माता-पिता मिलकर देश के अच्छे नागरिक बनाएं। इस अवसर पर विद्यापीठ की मैनेजर साबिया बतरा ,प्रधानाचार्या नीनू आहूजा और डॉ. पवन अरोडा उपस्थित रहे विद्यापीठ के प्री. नर्सरी और यू. के .जी के विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया व नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गीत-संगीत व नृत्य के साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बच्चों की प्रस्तुति व सम्मान को देखकर माता-पिता भावुक हो उठे। विद्यापीठ की मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू आहूजा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका हौंसला बढाया और कहा कि वे पढ-लिखकर अपना और अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करें।