- भगवान श्री विष्णु मन्दिर सभा, सेक्टर-8 के चुनाव सम्पन्न
- महेन्द्र राठी मन्दिर के प्रधान चुने गए
करनाल : हरियाणा समिति पंजीकरण एक्ट 2012 के अंर्तगत पंजीकृत समितियों को उनके नियम-अधिनियमों में दिए गए प्रावधानों के अनुसार समय-समय पर चुनाव करवाना आवश्यक है। इन नियमों के अंर्तगत भगवान श्री विष्णु मन्दिर सभा सेक्टर-8 के त्रिवार्षिक चुनाव आज मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुए।
नियमों के अनुसार पंडि़त हरि कृष्ण को मुख्य चुनाव अधिकारी फरवरी मास में नियुक्त किया गया था और उनके सहयोग के लिए दो चुनाव अधिकारी श्री नरेन्द्र सिक्का एवं एडवोकेट जगमाल सिंह नियुक्त किए गए। इन तीनों अधिकारियों ने प्रात: 11 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरु की और मन्दिर की महासभा के सदस्यों ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने अपने पसन्द के सदस्यों को वोट दिए।
चुनाव प्रक्रिया के बाद चुनाव परिणाम मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित किए गए और उसकी एक सूची मन्दिर के नोटिस बोर्ड पर चसपा दी गई है। नई कार्यकारणी जिसका कार्यकाल तीन वर्ष होगा, जिला रजिस्ट्रेशन अधिकारी से चुनाव परिणाम की पुष्टी के पश्चात अपना कार्यभार सम्भालेगी।
निम्रलिखित सदस्यों को चुना गया जिसमें प्रधान महेन्द्र राठी, महासचिव जगदीश गुप्ता, उप-प्रधान महावीर सिंह चौहान, संयुक्त सचिव इन्द्र सिंह अहलावत, उप-सचिव कर्म सिंह एवं कैश्यिर देश दीपक शासन चुने गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने महासभा के सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर भारी संख्या में सदस्य एवं सेक्टर-8 के निवासी मौजूद रहे।