- राजेश सैनी ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के स्टेट चीफ डायरेक्टर नियुक्त
- अभिनेता अवतार गिल व स्टेट चेयरपर्सन रचना रॉय ने सौंपा नियुक्ति पत्र
करनाल। युवा समाजसेवी अधिवक्ता राजेश सैनी को ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन का स्टेट चीफ डायरेक्टर हरियाणा नियुक्त किया गया। राजेश सैनी की नियुक्ति ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा द्वारा की गई। राजेश सैनी को फिल्म अभिनेता अवतार गिल, ब्रांड अ बेसडर मिस इंडिया सिमरन डीनज आहूजा एवं प्रदेश चेयरपर्सन हरियाणा रचना रॉय ने नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर राजेश सैनी ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा में रहते हुए ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन मानवाधिकारों की जागरूकता एंव मानवता के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि राजेश सैनी के समाजसेवा के कार्यों को मद्देनजर रखते हुए उन्हें फेडरेशन में महत्वपूर्ण जि मेवारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा मानव समाज कल्याण में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करना, आमजन एंव समाज को मानवाधिकारों की स पूर्ण जानकारी उपलब्ध करना एवं भारतीय समाज में वर्णित मानवाधिकारों का ज्ञान करवाना, भारत सरकार द्वारा पारित मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम का जन-जन में प्रचार प्रसार करना जिससे आम आदमी उसका लाभ प्राप्त कर सके, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोगों एवं विदेशों में गठित मानवाधिकार आयोगों के संपर्क में रह कर उनकी सेवाएं आम आदमी को मुहैया कराने का प्रयास कराना, समाज के विभिन्न वर्गों के उत्पीडऩ के निराकरण हेतु शासन प्रशासन, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानवाधिकार न्यायालाओं एवं अन्य स्तरों पर समुचित न्याय दिलाने स बंधित प्रयास करना, मानवाधिकारों के हनन करने वाली ताकतों के विरुद्ध सतत संघर्ष करना, मानव-मानव के बीच कटुता, हिंसा, वैमनस्यता, घृणा का वातावरण समाप्त करवा कर आपसी प्रेम व शांति का सन्देश विश्व के कोने कोने में पहुचाने का प्रयत्न करना, शासन प्रशासन की मानवोपयोगी नीतियों के सफल क्रियान्वन में पूर्ण सहयोग प्रदान करना, अच्छे आचरण हेतु समय समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण देना ताकि लोग आचरण एवं अधिकारों के बीच तारत य स्थापित कर सकें आदि कार्य किए जा रहे हैं।