करनाल नगर निगम के नए भवन करीब 33 करोड़ रुपये खर्च होने हैं ,एक साल से काम बंद है ! कायदे से यह भवन जनवरी-2018 में कंप्लीट हो जाना चाहिए था ! गौरतलब है कि निगम के नए भवन की 15 जनवरी, 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिलान्यास किया था ,तब दावा किया गया था कि दो साल में दो मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा ,लेकिन इसका केवल सिविल वर्क ही अभी तक पूरा हो पाया है ! विभाग द्वारा लिए गए इसके सैंपलों में भी खामियां पाई थी, ऐसे में कार्य बंद पड़ा है ! इसको लेकर भी निगम के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है की निगम का भवन बदलने की क्यों जरूरत पड़ी !
वर्तमान में बना नगर निगम का कार्यालय शहर की जनसंख्या के हिसाब से छोटा पड़ गया था , यहां पर अपने कार्यों से आने वाले लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पाती थी ! गृहकर जमा कराने के दौरान शहरवासियों को जो दिक्कतें हुई उन्हें वे लोग भूले नहीं है , बाइक तो दूर साइकिल तक खड़ा करने में लोगों को जगह नहीं मिल पाती थी ,कार्यालय के सामने जाम की स्थिति बनी रहती थी ! जिस कारण कार्यालय बदलने का निर्णय लिया गया था !
अभी वर्किंग वूमैन हॉस्टल में चल रहा है निगम कार्यालय
नगर निगम के स्थाई कार्यालय के लिए सेक्टर-12 में निर्माण कार्य तो शुरू किया गया था लेकिन यह रूका हुआ है ! फिलहाल वर्किंग वूमैन हास्टल में नगर निगम का कार्यालय चल रहा है, कामकाजी महिलाओं के लिए 1887 में वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाया गया था ! 36 कमरों वाले वर्किंग वूमैन हॉस्टल में काम चल रहा है, यहीं पर बैठकर ही स्मार्ट शहर की योजनाओं पर मंथन हो रहा है ! वर्ष 1985 में घंटाघर चौक के पास करनाल नगरपालिका के कार्यालय की स्थापना की गई थी, इसके बाद 17 मार्च 2010 को करनाल नगर पालिका को करनाल नगर निगम बना दिया गया था !