डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसएस प्रकोष्ठ और रैडक्रॉस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी व रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम अधिकारी एमसी धीमान ने शिरकत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मीनाक्षी कुंडू व रैडक्रॉस क्लब की संयोजक डॉ. सुलोचना नैन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नही होती बल्कि रक्तदान करने से कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नही होता है। प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी ने कहा कि आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं में न जाने कितने लोग घायल हो जाते है यदि समय पर उनको डॉक्टरी सहायता और रक्त मिल जाए तो उनकी जान को बचाया जा सकता है।
रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम अधिकारी एमसी धीमान ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान करने से घायल व्यक्ति ही नही बल्कि थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को भी जीवन दान दिया जा सकता है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मीनाक्षी कुंडू ने बताया कि रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को रक्तदान के पश्चात फलाहार व दूध दिया गया।
इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।