बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह व पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य बलदेव सगवाल ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। पूर्व छात्रों ने आईटीआई के अपने अनुभव छात्रों के साथ सांझा किए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य बलदेव सगवाल छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं में आईटीआई अपना अहम योगदान अदा करती है। लगभग सभी ट्रेड की शिक्षा आईटीआई करनाल में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आज सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं।
उन्होंने वर्तमान में पढ़ाई कर रहे छात्रों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। स्वयं को हर क्षेत्र में आगे रखने का प्रयास करें। आईटीआई वर्ग अनुदेशक व पूर्व छात्र जसविंदर संधू सुबे सिंह व मलखान ने प्रधानाचार्य को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। .
इस अवसर पर बहुत से पूर्व छात्र जो प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं उन्होंने भी अपनी पुरानी यादें ताजा की व अपने अनुभव सांझा किए इस मौके पर वर्ग अनुदेशक गुलज़ार सिंह, राकेश भाटिया, सुल्तान सिंह, अनुदेशक कमल कुमार कालङ़ा, राम बिलास शर्मा, रोहताश, प्रमोद,सुमित, सुमेर लाठर, सुशील मढाण, मुकेश भारद्वाज, अशोक राणा के अतिरिक्त पूर्व छात्र अमित कुमार, साहिल, कुलदीप, आनंद, अंकुश, शंकर, मोहित व गुरमुख आदि मौजूद रहे।