- राज्य स्तरीय काव्य पाठ एंव भाषण प्रतियोगिता मे डीएवी कॉलेज की छात्राओं ने मारी बाजी ।
- डीएवी कॉलेज की दीक्षा प्रथम,तन्नु रानी को मिला दुसरा स्थान।
- पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज मे हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने आर्य कॉलेज पानीपत के महिला प्रकोष्ठ एंव लीगल सेल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय काव्य पाठ एंव भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त कर डीएवी कॉलेज सहित अपने माँ-बाप का नाम प्रदेश मे रोशन किया है।
कॉलेज मे पहुंचने पर छात्रा दीक्षा,तन्नु रानी व अन्य सभी विद्यार्थियो का प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुऐ स्वागत किया। व सभी को कॉलेज की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि बेटियां आज सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही है। बेटियों ने अपनी काबिलियत से सभी क्षेत्रों मे जीत का परचम लहराया है। उन्होने कहा की बेटियां देश का गौरव है। अभिमान है। वह किसी भी क्षेत्र मे पुरुषों से कम नही है। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.सीमा शर्मा व लीगल सेल की संयोजक डॉ.ऋतु कालिया को भी बधाई दी
इस मौके पर प्रो.ज्योति राणा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजुद रहे ।