December 26, 2024
shreyansh-club

श्रेयांश क्लब ने प्रतिभावान जरूरतमंद बच्चों को बेडमिंटन खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कदम बढ़ाए हैं। रविवार को जरूरतमंद बच्चों को नॉन मार्किंग जूते वितरित किए गए। इससे पहले गणतंत्र दिवस पर बेडमिंटन रैकेट बांटे गए थे। इस मौके पर जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान बृजकिशोर यादव मुख्य रूप से पहुंचे।

इन बच्चों को राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी मोनिका ढिल्लो की ओर से समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। श्रेयांस क्लब के चेयरमैन अमित जैन व प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेजा ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए श्रेयांस क्लब प्रयासरत्त है। बच्चों को उचित प्रशिक्षण देकर बेडमिंटन की जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। श्रेयांस क्लब की ओर से दो कोर्ट बच्चों के लिए तैयार किए गए हैं।

श्रेयांस क्लब के खिलाड़ी बच्चों का पूरा साथ देंगे। इस अवसर पर संदीप जैन, सुमित जैन, शिव कुमार, प्रवीण कुमार, डा. हरविंद्र मनूजा, आशीष छाबड़ा, मास्टर राजेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, रोहित सुखीजा, आशीष अग्रवाल, हेमंत घई व देविंद्र नरवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.