करनाल : पुलवामा हमले में शहीद सीआपीएफ जवानों कि सहायता के लिए दयाल सिंह कॉलेज के छात्रों ने कदम बढ़ाते हुए डोनेशन एकत्र करने का प्रयास किया। प्रयास के तहत छात्रों ने स्वैच्छिक दान की मुहिम छेड़ी। प्रयास के अंतर्गत छात्र 32,000 रुपये एकत्र करने में सफल रहें।
छात्रों के इस प्रयास में कुछ एक अध्यापकों ने भी अपना सहयोग दिया। देश का हर जवान हमारे लिए आंतकियों से लोहा लेता है, ऐसे में हर भारतीय नागरिक का फर्ज बनता है कि वो भी उनकी मदद के लिए आगे आएं। इसी के मद्देनजऱ, छात्रों ने राष्ट्रीय रक्षा कोष में अपना योगदान देने का निर्णय लिया।
मुहिम के तहत छात्र अपना योगदान देने आज डीसी ऑफिस पहुंचे तथा यह माँग की कि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए।
इस अवसर पर मानवी प्रधान दयाल सिंह कॉलेज स्टूडेंट यूनियन, अरुणेश, उन्नति, पुष्कर, लखजीत, साहिल, सुमेधा, राजेन्द्र, गौरव, केशव, गौरव राणा, सागर एवं तुषार उपस्थित रहे।