करनाल के लोगों को जल्द मिलेंगी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की सौगात ,ओ पी डी की शुरुयात जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे ,मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे हरियाणा सरकार में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी धनपत सिह ने मिडिया से बातचीत में दी जानकारी – वही ANM व GNM नर्सिंग छात्राओं की DMC न आने व परीक्षा न होने पर आज करनाल पहुंचे अतिरिक्त प्रधान सचिव धनपत से पीड़ित नर्सिंग छात्राओं ने भी की मुलाकात , ACS ने जल्द कार्यवाही करने का दिया आश्वासन कहाँ जल्द होगी परीक्षा व् मिलेगी डी एम सी ! वही करनाल ब्रेकिंग न्यूज के कल्पना चावला सरकारी हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में चल रहे डॉक्टरों की कमीशनखोरी और रेफर हॉस्पिटल के बारे में पूछे जाने पर ACS धनपत सिंह का ब्यान कहाँ इसके खुलने के बाद मरीजों को रेफर नहीं किया जाएंगा वही अगर डॉक्टर्स ऐसा कर रहे है तो उसके बारे में हम पता लगाकर जांच करवाएंगे !
सालों से चल रहे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल का कार्य लगभग पूरा हो चूका है और जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग और ओ पी डी का उद्घाटन करेगे ,यह जानकारी हरियाणा सरकार में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी धनपत सिह ने मिडिया से बातचीत में दी ,एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आज मेडीकल कॉलेज का दौरा करने पहुँचे थे ! गौरतलब है की आम तोर पर पहले बीमार और सड़क हादसों में गम्भीर रूप से घायल लोगो को ईलाज के लिए चंडीगढ़ पीजी आई और रोहतक पी जी आई जाना पड़ता था लेकिन अब आसपास के जिले और करनाल के लोग इस कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे ! गौरतलब है की करीब 600 करोड़ से बने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की घोषणा 2013 में हुड्डा सरकार द्वारा की गई थी परन्तु पांच सालो से इस का निर्माण कार्य चला हुआ था अब यह कॉलेज बीजेपी सरकार में बन कर तैयार हो गया है जिस को जल्द ही आम जनता की सुखसुविधा के लिए इसको जनता को समर्पित किया जायेगा जिस का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री खट्टर करेंगे , मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री 12 तारीख को करनाल आ रहे है तो शायद उसी दिन इसका उद्घाठन कर दिया जाए !