जम्मू कश्मीर के पूलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को एसएस इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल में आयोजित एक शोक सभा में स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बच्चों ने मोमबत्तियां जला कर वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया।
बच्चों ने कहा कि इस कायरतापूर्वक हमले का जवाब भारत सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को तुरंत प्रभाव से पाकिस्तान पर हमला कर उनको इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने कहा कि सीआरपी पर आतंकी हमला कायरता की निशानी है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को इस जघन्य हमले के लिए कभी न भूलने वाला सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस हमले की घोर निंदा की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता, जसबीर सिंह अध्यापकों ने शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।