थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों की मदद के लिए अग्रकुल सेवा संस्था, करनाल कैमिस्ट एसोसिएशन व श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल की ओर से 17 फरवरी को मानव सेवा संघ में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक चलेगा। मुख्य अतिथि के तौर पर घरौंडा भ_ा एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार गुप्ता शिविर का उदघाटन करेंगे। रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह है।
शिविर में दिल्ली रेडक्रास सोसाइटी व कल्पना चावला मेडिकल कालेज की टीम अपनी सेवाए देगी। आज पत्रकारों से बातचीत में अग्रकुल सेवा संस्था के प्रधान एसके गोयल व शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने शिविर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि ऐसा करके हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। खासतौर पर थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों की लंबी आयु के लिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। थैलीसीमिया पीडि़त एक बच्चे को हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है। करनाल में लगभग 70 बच्चे थैलीसीमिया बीमारी से जूझ रहे हैं।
इनकी मदद के लिए हमें आगे आना चाहिए। इस अवसर पर पंकिल गोयल, विनोद गुप्ता, शम्मी, अनिल गुप्ता, अमूल मित्तल, आशीष गुप्ता, गगन जिंदल, रोहित बंसल, रामप्रसाद गोयल व आशीष जुनेजा मौजूद रहे।