एसएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेवल में 12वीं कक्षा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, बालीवुड, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। छात्र-छात्राओं ने मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही लूटी।
परीक्षाओं के डर से परे छात्र-छात्राओं ने जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में बिताए पलों को भी सांझा किया। बच्चों का कहना था कि स्कूल के बाद वे अब नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करेंगे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ व निदेशक संदीप कक्कड़ ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रगति के पथ पर बढऩे का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अब स्कूल के बाद बच्चे जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ सभी कार्य करें। इस अवसर पर वैभव को स्कूल का सर्वश्रेष्ठ छात्र व रिया को सर्वश्रेष्ठ छात्रा चुना गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जसबीर सिंह सहित स्कूल के अन्य अध्यापक मौजूद रहे।