November 24, 2024

(रिपोर्ट – उर्वशी चावला): जहाँ पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राजेश खन्ना ने न केवल अपना बल्कि अपने शहर करनाल और अपने देश का नाम भी रोशन किया, वही एक बार फिर उन्होंने अपना इतिहास दोहराया !

करनाल के खिलाड़ी राजेश खन्ना ने नैशनल मास्टर्ज़ ऐथलीट चम्पियनशिप में 3 पदक जीत कर एक बार फिर अपने जिले का नाम रोशन किया है , इससे पहले भी राजेश कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं !

राजेश खन्ना ने जयपुर के स्वाई मानसिंग स्टेडीयम में आयोजित नैशनल मास्टर्ज़ ऐथलीट चम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में एक गोल्ड मेडल , 4 गुना 100 मीटर दौड़ में भी एक गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में ब्रॉंज़ मेडल हासिल किया !

केवल यहीं नहीं 2019 में आस्ट्रेलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक मीट में भी राजेश खन्ना का चयन हुआ हैं !

हम आपको बता दे की राजेश 20 सालो तक भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाए देने के बाद रिटायर हो चुके हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.