( रिपोर्ट – उर्वशी चावला ): शिक्षा सबसे शशक्त हथियार हैं जिससे दुनिया व समाज को बदला जा सकता हैं और सही रास्ते पर लाया जा सकता है ,अगर ज़रूरतमंद बच्चों की सही रूप और सही दिशा में मदत की जाए तो वो समाज व लोगों को सही रास्ते में लाने में बहुत अहम किरदार निभाते हैं !
इसी सोच को बढ़ावा देते हुए दिल्ली साउथ सेंट्रल की रोटरी क्लब की महिला मेम्बर्ज़ ने करनाल के सरकारी स्कूलो के बच्चों में किताबें वितरित कि और पढ़ाई की महत्वता समझते हुए बच्चों से की बातचीत !
साथ ही करनाल के लिबर्टी ग्रूप से समाजसेविका अंजली बंसल ने बाक़ी लोगों से भी की अपील, की बच्चों के एक अच्छे और सुनहरा कल बनाने के लिए व जरूरत मंद बच्चों की सहायता के लिए और भी लोग आए आगे !