श्रेयांस क्लब की ओर से करवाई जा रही बेडमिंटन प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खासतौर पर तहसीलदार मनोज अहलावत ने अपना मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारी, अध्यापक और बैंक अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं।
क्लब के प्रवक्ता नरिंद्र कुकरेजा ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि कंबाइन आयु वर्ग (70+) में भूपेंद्र सिंह और हरबीर ने वीरेंद्र अरोड़ा व प्रवीण को पराजित किया। कंबाइन आयु वर्ग (75+) में राजकुमार व सुमित जैन ने शिव कुमार व कपिल गुलिया, अरूण बंसल और संदीप ने अमित सचदेवा व अरूण चौधरी, भूपेंद्र सिंह व प्रवीण मोर ने श्रवण भारद्वाज तथा अरिहंत जैन को पराजित किया।
कंबाइन आयु वर्ग (80+) में अमित जैन व अरूण बंसल ने कमल व सुनील सैनी, नरेश ग्रोवर व जगदीश चावला ने भूषण डुरेजा और राकेश तथा मनोज अहलावत और राजेश ने शिव कुमार व अनूप सिंह, डा. हरविंद्र मनूजा और आशीष अग्रवाल ने वीरेंद्र अरोड़ा और सुमित को पराजित किया। कंबाइन आयु वर्ग (85+) में नरेंद्र कुकरेजा और आशीष अग्रवाल ने दिनेश वर्मा व केशव, अरूण चौधरी और राजकुमार ने राजेश तथा अनूप सिंह को मात दी।
कंबाइन आयु वर्ग (90+) आयु वर्ग में वीरेंद्र अरोड़ा व अनूप सिंह ने भूषण और विवेक चौधरी को हराया। क्लब के चेयरमैन अमित जैन व प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच तीन फरवरी को खेले जाएंगे।