भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन की बैठक का आयोजन प्रजापति धर्मशाला करनाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेंद्र प्रजापत ने की। बैठक में समाज से जुड़े लोगों के साथ-साथ अन्य समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को राजनीतिक क्षेत्र में पिछडऩे से बचाने को लेकर रहा। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुरेंद्र प्रजापत ने कहा कि प्रजापत समाज राजनीति में पिछड़ा हुआ है।
अब समाज के लोग राजनीति में अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में आगे आने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। यदि समाज एकजुट नही होगा तो वह राजनीतिक क्षेत्र में पिछडक़र रह जाऐगा। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के संस्थापक सतीश सरोहा, समाजसेवी ब्रिजलाल व सूरजभान और विनोद के.पी.आई. ने कहा कि राजनीति में पिछड़े प्रजापत समाज की अनदेखी बर्दाश्त नही की जाऐगी।
अब समाज के लोग अपने हको के लिए आवाज उठाऐंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ऐसे युवा साथियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा जो खुद चुनाव लडक़र समाज का मान सम्मान बढ़ाते है।
बैठक में बी.पी.एच.ओ. के संस्थापक सतीश सरोहा, बी.पी.एच.ओ. सह-सचिव राजकुमार, पदम प्रजापति, राधेश्याम बल्ला, पवन करड़वाल, ब्रिजलाल, सूरजभान, विनोद के.पी.आई., हरिचंद, विनोद डीग, सचिन करड़वाल, बलबीर टांक, नंदपाल, नवीन प्रजापति, राजेश शेखपुरा, जोनी प्रजापति, कुटेल, रणधीर, शिव कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।