करनाल मानव सेवा संघ (रजि0) द्वारा हर दो मास बाद की जाने वाली शादियों की भांति इस बार भी दिनांक 13.01.2019 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे जरुरतन्द परिवार की 9 कन्याओं की शादी का अयोजन किया गया।
जिस में जरुरतमन्द परिवार की सभी कन्याओं को उनके रीति रिवाज अनुसार शादी करवाकर सम्भव दान व घरेलु समान देकर उनको विदा किया गया । इस समारोह में रेणु बाला गुप्ता (मेयर), श्री कृष्ण गर्ग (पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर), रजनी परोचा (पार्षद), जगमोहन आनंद (जिला प्रधान बी.जे.पी), डा0 गोपाल कृष्ण, श्री जगननाथ बत्रा (प्रधान सत जिन्दा कल्याण सभा) सैक्टर-8, करनाल, श्री नरेन्द्र गुप्ता (एम.डी. गुडरिच प्रा0 लि0) और शहर के प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य ने शादी के बंधन में बंधे जोड़ो को आर्शीवाद दिया ।
श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, श्री जगमोहन आनंद एवं आये हुये मुख्यअतिथियों ने करनाल मानव सेवा संघ द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना की । करनाल मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ति द्वारा आये हुये सभी मुख्यअतिथियों, बरातियों व महमानो का स्वागत किया गया ।
स्वागत बारात के उपरान्त सभी बरातियों व आये हुये महमानो को जलपान एवं दोपहर का भोजन कराया गया । स्टेज का संचाल श्री नारायण गोयल द्वारा किया गया । गायत्री परिवार द्वारा पूरे विधि-विधान से सभी जोड़ो के फेरे करवाकर विवाह के बंधन में बांधा ।
स्वामी प्रेम मूर्ति जी ने बताया अबतक करनाल मानव सेवा संघ लगभग 609 शादियां करवाई जा चुकी है। इस समारोह में मुख्य रुप से श्री सतीश गोयल, श्रीमती गौतम जैन, नगेश गुप्ता (सी.ए.), श्री राम प्रकाश शर्मा, चंपा अहूजा, श्री सुरेश जैन, श्री सतपाल बंसल, श्री राम लाल अग्रवाल, श्री हंस राज चावला, श्री रुप नारायण चानना, श्री जे.आर. कालड़ा, श्री सुरेश जुनेजा, श्री ईश्वर शर्मा, हेमा बत्रा, श्री केयर सिंह चोपड़ा, श्री संजय जैन, श्री एम.आर गुप्ता आदि उपस्थित थे ।