लक्ष्य जनहित सोसायटी व एमडीडी बाल भवन द्वारा एमडीडी बाल भवन नई बिल्डिंग छपरा खेड़ा में लोहड़ी बेटी के साथ कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी व जिला प्रधान जसपाल तुली ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डीएमसी धीरज कुमार तथा विशिष्ट अतिथि एससी सैल बीजेपी कार्यकारिणी मैंबर रघुमल भट्ट रहें।
मुख्यातिथि धीरज कुमार ने कहा कि लक्ष्य जनहित सोसायटी व एमडीडी बाल भवन द्वारा लोहड़ी बेटी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कराना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इसलिए हम सबको बेटियों के प्रति अपनी नकारात्मक सोच को बदलना होगा। वहीं, जिला प्रधान जसपाल तुली ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको लोहड़ी पर्व पर बेटियां बचाने का संकल्प लेना चाहिए तथा बेटियों के नाम भी लोहड़ी मनानी चाहिए।
फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी व पीआर नाथ ने कहा कि लोहड़ी का पर्व हम सब के लिए एक मिलन का त्यौहार है। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इसके बाद सभी ने लोहड़ी जलाकर पूजा अर्चना की तथा रेवड़ी-मूंगफली का प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर पीआर नाथ, जसपाल तुली, सुदर्शन शर्मा, परमिंद्र सिंह, इंद्रमोहन सिंह, रोहतास लाठर, संजीव, कीर्ति शर्मा, चारू शर्मा, मुनिराज, अजय, हवा सिंह, वीर सिंह, संजीव शर्मा, सोनू मिश्रा, सीमा राणा, ज्योति राणा, अरूण मैहता, पंकज, सत्य सिंह व शेर सिंह आदि मौजूद रहे।