- स्वच्छता एक व्यक्ति व वर्ग का नहीं बल्कि सभी का सामूहिक कत्र्तव्य – सुभाष चंद्र
- उपाध्यक्ष ने गांव निगदू व रायसन में ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता एक व्यक्ति या वर्ग से नहीं बल्कि समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर करने से होगी। यदि स्वच्छता को सभी लोग अपनी दिनचर्या में अपनाएं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा वातावरण दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर होगा।
उपाध्यक्ष बुधवार को निगदू और रायसन में ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भी मानव के लिए जरूरी है, बिना स्वच्छता के समाज के सभी विकास अधूरे हैं। यदि हमारे आस-पास के वातावरण में साफ-सफाई होगी तो बीमारियां कम होंगी।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सफाई एक व्यक्ति वर्ग से नहीं हो सकती, यह सभी का कत्र्तव्य है कि वह सफाई को अपने जीवन में धारण करें, वर्षों पुरानी परम्परा को छोडक़र अपने जीवन का कुछ समय अपने आसपास की सफाई में जरूर लगाएं ताकि अपनी आने वाली पीढ़ी का जीवन स्वच्छ बन सकें।
इस मौके पर डा. जयसिंह पधलान, सुशील नंबरदार, सुरेन्द्र वाल्मिकी रायसन, बलबीर सूद, जीताराम बड़थल, रवि कुमार, फूल सिंह, जीवन, पवन शर्मा निगदू, सुखदेव, विनोद अंजनथली, नवदीप चावरिया, मनीष परोचा, प्रवीण, सुभाष त्रेहान, महफूज आलिम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।