December 23, 2024
patarkaar-meeting-image-4

करनाल के एक पत्रकार व करनाल ब्रेकिंग न्यूज के संचालक कमल मिड्ढा द्वारा आज करनाल की पत्रकार बिरादरी के साथ मिलकर इस मामले की शिकायत करनाल उपायुक्त डॉक्टर आदित्य दहिया व करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंदर सिंह भौरिया को दी है ,शिकायत की कॉपी नीचे है ,वही सभी पत्रकारों ने शिकायत देने के बाद अधिकारियों को यह कह दिया स्पष्ट शब्दों में की इस मामले में अगर जल्दी आरोपियों के खिलाफ कारवाही नही होती तो सभी पत्रकार संघठन व हरियाणा पत्रकार संघ एक साथ मिलकर यह लड़ाई प्रदेश स्तर पर लडेगा !

शिकायत की कॉपी

सेवा में ,
श्रीमान
पुलिस अधिक्षक करनाल

विषय : पहले खरीदने की कि कोशिश ,फिर दी धमकी फिर मेरी खबर को तोड़ मडोडकर
बदनाम करने व डराने की नीयत से एक वीडियो बना व्हाट्सएप्प पर हजारों लोगों में किया वायरल

मैं कमल मिड्ढा पिता का नाम श्री हुकम चंद मिड्ढा मकान नंबर 12 दीवान कॉलोनी करनाल का रहने वाला हूं !
पेशे से एक पत्रकार हूँ कई चैनल्स के साथ पिछले 12 सालों से काम कर रहा हूँ ,करनाल के भाजपा पार्टी से
जुड़े कुछ लोगों ,कार्यकर्ताओ व मीडिया से जुड़े लोगों ने एक साजिश मेरे खिलाफ रची है ,कल करनाल के
सदर बाजार निवासी पेशे से राष्ट्रीय सहारा अखबार के पत्रकार विकास सुखीजा ने कल एक मेरी खबर को तोड़
मडोडकर एक साजिश के तहत वीडियो बनवाकर अपने मोबाईल नंबर 9896050580 से कई व्हाट्सप्प ग्रुप्स में
वायरल किया

जिसके साथ लिखित में एक भड़काऊ लिखित मैसेज भी था जिसमें मेरे परिवार के बारे में भी गलत शब्दो का इस्तेमाल किया गया था ,वही इसके साथ साथ करनाल के ही एक युवा भाजपा नेता ललित डाबड़ा ने भी अपने मोबाईल नम्बर से इस साजिश से बनाये हुए वीडियो और मैटर को वायरल किया सोशल मीडिया में ,वही 5 दिन पहले सितंबर 28 को जब मुख्यमंत्री हरियाणा सग्गा गांव में हेलीकॉप्टर से आने वाले थे मैं भी वाह पर कवरेज के लिए मौजूद था जहाँ सभी प्रशाशनिक व पुलिस अधिकारी ,भाजपा नेता व कुछ पत्रकार भी मौजूद थे!

वही मुख्यमंत्री के OSD करनाल अमरेन्द्र सिंह मेरे पास आये और 2 मिनट के लिए साईड
में अकेले ले गए पहले तो उन्होंने यह कहाँ की हमारा ध्यान नहीं रखते खबरे नेगेटिव क्यों लगाते हो मैन उन्हें
कहाँ जो रुटीन की न्यूज होती है उसे ही कवर करता हूं फिर उन्होंने पहले तो मुझे पैसे की लालच देते हुए कहाँ
की दूसरे कई पत्रकारों की तरह तुम्हारा भी ध्यान रखेंगे मुह से बोलो फिर कहने लगे कि मैं घर आयउँगा तुम्हारे
2 दिन में ,मैंने जब कहाँ की उसकी कोई जरूरत नहीं उसके बाद वह मेरी तरफ घूरते हुए यह कहकर की ठीक
है परिवार तुम्हारा व्यापार करता है और तुम अब संभल कर काम करना तुम्हारे लिए ठीक नही होंगा ,

यह धमकी देकर वह चले गए और अब ठीक 4 दिन बाद उन्ही OSD अमरेन्द्र के बिल्कुल साथ रहने वाले व भाजपा पार्टी से जुड़े व पत्रकार विकास सुखीजा व युवा नेता ललित डाबड़ा द्वारा मुझे डराने बदनाम करने की नीयत से एक वीडियो
बनाकर जिसमे मेरे खिलाफ व मेरे परिवार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है उसे व्हाट्सएप्प ओर
दूसरे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ,वही एक भाजपा सरकार के सभी विज्ञापन दिखाने वाले एक फेसबुक
पेज Voice Of Haryana पर भी यह साजिश के तहत बनाया हुआ वीडियो कल शाम 2 अक्टूबर 6 बजकर 33
मिनट पर डाला गया है !

वही करनाल के ही एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम संजय बत्रा है उसने भी अपने फोन नंबर 9466608372 से वही साजिश वाला वीडियो व मैटर बनाकर व्हाट्सएप्प में वायरल किया है उसके खिलाफ भी कारवाही की जाए !

यह सभी लोगों के साथ ओर भी लोग शामिल है और OSD अमरेन्द्र ने मुझे उसी दिन कई झूठे मामलों में
फँसाने की धमकी भी दी है ,वही भविष्य में यह मुझे मरवा तक सकते है क्योंकि इनको यह लगता है कि जो
खबरे करनाल से मैं सही दिखाता हु जनता की बात उठाता हु उससे इनको चुनावो में नुकसान हो सकता है
इसलिए यह मुझे डराकर धमका रहे है कल को अगर मेरा कोई एक्सीडेंट भी अगर होता है तो उसमें भी यह
OSD विकास सुखीजा ,ललित डाबड़ा व अन्य शामिल होंगे ,वही मेरे परिवार के लोगो के खिलाफ भी यह बड़ी
साजिश रच सकते है !

यह सभी स्क्रीन शॉट ओर जो साफ साफ दिखाते है कि इन्होंने अपने नम्बर्स से इन वीडियो को बना वायरल
किया है उसके कागज भी आपको सौंप रहा है !

वही आपसे प्राथना है कि मुख्यमंत्री के OSD अमरेन्द्र सिंह ,पत्रकार विकास सुखीजा ,भाजपा युवा नेता ललित
डाबड़ा व अन्य उनके साथ कौन कौन लोग शामिल है उनके मोबाइल कब्जे में लेकर व उनकी कॉल डिटेल के
आधार पर जांच करने से यह पता चल जायेंगा ,इन सभी के खिलाफ मुझे डराने ,जान से मारने की धमकी देने,
साजिश रचने झूठे केस में फंसाने की धमकी देने व एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मेरे खिलाफ व मेरे
परिवार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने संबंधी सभी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जल्द
से जल्द गिरफ्तार किया जाए !

धन्यवाद !

शिकायतकर्ता – कमल मिड्ढा

पत्रकार – करनाल

मकान नंबर – 12, दीवान कॉलोनी

करनाल

मोबाईल नंबर – 9812001353

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.