संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल ने लगातार 3 दिन तक विश्व हृदय दिवस को न केवल तीन दिनों तक खास तरीके से मनाया बल्कि आम लोगो और युवाओ के बीच जाकर उन्हें हृदय रोग न हों इसके टिप्स भी दिए।जानकारी देते हुए संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ परवेज सोफी ने बताया कि 29 सितम्बर को पूरे विश्व ने हृदय दिवस को मनाया जिसके तहत उन्होंने संकल्प लिया कि वो लगातार तीन दिन तक विश्व हृदय दिवस के तहत कम से कम 500 युवाओ और आम जनता को अपने साथ जोड़ेंगे।
इसके तहत पहले दिन सिग्नस हस्पताल के डॉक्टरों ने एनडीआरआई में आम लोगो को हृदय से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।उन्हें बताया कि रोजाना सैर तथा व्यायाम से अपने शरीर के साथ साथ हृदय को सुरक्षित रखा जा सकता है।अगले दिन सिग्नस हस्पताल ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लिबर्टी चौक से लेकर सिग्नस हस्पताल तक लगभग 5 किलोमीटर का रन फार हार्ट का आयोजन किया।
इसके तहत करीब 70 युवाओ ने इस पैदल मार्च में डॉक्टरों के साथ भाग लिया तथा आम जनता को सन्देश दिया कि अब हमें वाहनो का साथ और शरीर को मिलने वाला आराम छोड़कर पैदल भी चलना चाहिए ताकि हम शारीरिक रूप से न केवल स्वस्थ्य रहें बल्कि आज कल तेजी से हो रही दिल की बीमारियों से भी बच सकें।
वंही आखिरी दिन इस अभियान को अन्तिम रूप सेक्टर 8 स्थित अटल पार्क में दिया गया जंहा संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के कई वरिष्ठ डाक्टर व रोटरी क्लब मिडटाउन की टीम मौजूद रही।इस मौके पर पार्क में पहुंचे युवाओ और आम जनता को डॉक्टरों ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आज की दौड़भाग भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
हम अच्छे से पता होते हुए भी अपने दिल को बीड़ी, सिगरेट, शराब और जंक फूड से प्रभावित कर रहे है।इस मौके पर सिग्नस हस्पताल के इकाई प्रमुख डॉ रूपेश सक्सेना व डॉ आसुतोष वर्मा ने मौके पर मौजूद करीब 45 युवाओ को नशे व बीड़ी सिगरेट का सेवन न करने का प्रण दिलवाया।
सिग्नस हस्पताल की इस मुहिम को आम लोगो ने उस वक़्त बहुत सराहा जब उन्हें मालूम हुआ कि संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल की टीम हृदय दिवस के बाद भी लगातार दो दिनों तक इसे उत्साह के साथ मना रही है।अंत में डाक्टर परवेज सोफी और डाक्टर रूपेश सक्सेना ने बताया कि हम आम जनता को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत हम आगामी 28 अक्टूबर तक विश्व हृदय माह के तहत केवल हृदय विभाग की ओपीडी में 50 फीसदी की छूट देंगे।