करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज ए.एस.आई. प्रवीन कुमार को गुप्त तरीके से वाहन चोरी के आरोपी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जो कुछ ही देर में बलडी बाईपास के नजदीक लिबर्टी चैंक से चोरी की मोटर साईकिल के साथ निकलेगा। सुचना मिलते ही उन्होंने मुख्य सिपाही सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक टीम को लिबर्टी चैंक करनाल पर नाकाबंदी करके आरोपी को गिरफतार करने के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। काफी देर के बाद आरोपी रणजीत सिंह पुत्र सूबा लाल यादव वासी गांव सुग्गा पटृटी थाना फुल पड़ास जिला मधुबनी बिहार हाल किरायेदार वार्ड नं0-15 मंडी गेट के सामने जिम्म के पास तरावड़ी को चैकिंग के लिए रूकवाया। जब उससे मोटर साईकिल के कागजातों के संबंध में पूछा गया तो वह मोटर साईकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन मुख्य सिपहाी सुरेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने सजगता का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया।
पुलिस पुछताछ पर वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा:
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपी द्वारा थाना शहर करनाल के क्षेत्र में कर्णताल पार्क के पास से एक मोटर साईकिल चोरी व थाना सिविल लाईन क्षेत्र में सै0-14 से एक मोटर साईकिल चोरी और थाना सिविल लाईन क्षेत्र में ही मुगल कैनाल करनाल से एक कार चोरी की वारदात का खुलासा किया गया। जिनके संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने दिनांक 29.09.18 को आरोपी को अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया।
आरोपी के कब्जे से बरामदगी:
दौराने रिमांड पूछताछ पर आरोपी के कब्जे से दो चोरी शुदा मोटर साईकिलें व एक कार पुलिस द्वारा बरामद की गई। आज दिनांक 30.09.18 को आरोपी की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद उसे पूनः अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेष अनुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।